साहित्यकारों ने बच्चों को समझाईं बाल कहानी लेखन और बाल कविता लेखन की बारीकियां

दौसा 

अनुराग सेवा संस्थान लालसोट और भारत स्काउट गाइड जिला अभिरुचि जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर में पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की प्रेरणा से बाल साहित्य रचना लेखन शिविर में बुधवार को तीसरे दिवस साहित्यकारों ने बच्चों में बाल कहानी लेखन तथा बाल कविता लेखन की बारीकियों को समझाया।

CGST के डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के कारोबारी से घूस में मांगे एक करोड़, CBI ने सात लाख लेते हुए किया गिरफ़्तार, 25 लाख पहले ले चुका था | चार इंस्पेक्टर भी दबोचे

 प्रशिक्षक एवं बाल साहित्य अकादमी जयपुर के सदस्य अंजीव अंजुम ने कहा कि बच्चों की  किताबें न केवल नया ज्ञान प्रदान करती हैं – बच्चों की शब्दावली को समृद्ध करके और उनके संचार कौशल को बढ़ाकर – बल्कि जीवन की समस्याग्रस्त परिस्थितियों के दौरान भावनात्मक समर्थन भी सुनिश्चित करती हैं।

कार्यशाला में बच्चों द्वारा बाल गीत तथा बाल कहानियां स्वयं द्वारा लिखी गई जिन्हें प्रशिक्षकों द्वारा सुधार किया गया और उनका वाचन बच्चों के सामने बच्चों द्वारा ही किया गया। शिविर में भाग ले रहे बच्चों में से अथर्व ने बताया कि कार्यशाला से हमें बाल साहित्य के बारे में जानकारी मिली है हमें पढ़ने तथा लिखने की रूचि भी जागृत हुई है।

बालिका अनन्या ने बताया कि इस कार्यशाला से हमें बाल साहित्य की बारीकियों का ज्ञान प्राप्त हो रहा है। यह हमारे जीवन में एक अच्छा अनुभव है ।इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। भार्गव ने कहा कि बच्चों के साहित्य से हमें पढ़ने की रुचि जागृत होगी इस कार्यशाला से हमें रचनाएं लिखने का मौका मिला है।

आराध्य नारायण ने कहा कि टेलीविजन और मोबाइल के इस दौर में बच्चों द्वारा किस्से कहानी पढ़ना सुनना लिखना एकदम बंद हो गया है। कार्यशाला द्वारा हमारे अंदर पुस्तकें पढ़ने की एक ललक जागृत हुई है। शिविर प्रभारी प्रदीप सिंह सीओ स्काउट दौसा ने बताया कि स्काउट के इस अभिरुचि शिविर में 5 दिवसीय साहित्यिक कार्यशाला में नए प्रकार का प्रयोग है जिसका अच्छा परिणाम प्राप्त हो रहा है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

CGST के डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के कारोबारी से घूस में मांगे एक करोड़, CBI ने सात लाख लेते हुए किया गिरफ़्तार, 25 लाख पहले ले चुका था | चार इंस्पेक्टर भी दबोचे

Advance Income Tax की कल ही अन्तिम तिथि

मुस्लिम लड़की से दोस्ती पर मनोहर को कुल्हाड़ी से काट डाला, आठ टुकड़े कर बोरे में डालकर नाले में फेंका

हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह