बूंदी
बूंदी (Bundi) जिले में पंचायत समिति परिसर में उस वक्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ, जब भूमि नामांतरण के बदले पचास हजार रुपये की डिमांड करने वाले पटवारी को एसीबी ने पहली किस्त के बीस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। नैनवा उपखंड क्षेत्र में कार्यरत इस पटवारी का नाम विजयेन्द्र कुमार यादव है।
गुरुवार को यह कार्रवाई सुवानिया पंचायत समिति में की गई, जहां पटवारी विजयेन्द्र यादव, एक किसान से भूमि नामांतरण की फाइल को आगे बढ़ाने के बदले अवैध राशि की मांग कर रहा था।
ACB बूंदी चौकी के प्रभारी ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि ओलाडा निवासी एक किसान से पटवारी ने 12 बीघा कृषि भूमि के हक त्याग को रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए पहले 50 हजार रुपये की मांग की थी। बातचीत के बाद सौदा 45 हजार रुपये में तय हुआ। योजना के मुताबिक, 20 हजार रुपये गुरुवार को और बाकी 25 हजार रुपये शनिवार को देने थे।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB ने पहले वेरिफिकेशन ट्रैप बिछाया और रंग लगे नोट किसान को सौंपे। जैसे ही किसान ने पंचायत समिति में मौजूद पटवारी को रुपये सौंपे, ACB की टीम ने मौके पर दबिश दी और विजयेन्द्र यादव को रिश्वत की रकम सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया पटवारी विजयेन्द्र यादव मूल रूप से अलवर जिले का रहने वाला है और फिलहाल नैनवा उपखंड की सुवानिया पंचायत में पदस्थापित था। ACB ने आरोपी के कब्जे से पूरी घूस की राशि बरामद कर ली है। फिलहाल विजयेन्द्र यादव से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
