सैलरी के बदले रिश्वत, इंकार पर ट्रांसफर की धमकी | ACB ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को रंगे हाथों पकड़ा

सीकर/जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में जयपुर एसीबी टीम ने पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) के संयुक्त निदेशक दीपक अग्रवाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी पर विभागीय कर्मचारियों से सैलरी जारी करने के एवज में हर महीने बंधी रिश्वत की मांग करने और इंकार करने पर ट्रांसफर की धमकी देने के गंभीर आरोप हैं।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि विभाग के ही एक कर्मचारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दीपक अग्रवाल उससे पुराने कारण बताओ नोटिसों और ट्रांसफर में मदद के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद टीम ने शनिवार को सीकर शहर के कल्याण कॉलेज के सामने सुख सागर अपार्टमेंट की पार्किंग में ट्रैप बिछाया और आरोपी अधिकारी को रिश्वत की रकम लेते ही दबोच लिया।

जांच में सामने आया कि जब विभागीय कर्मचारी फील्ड ड्यूटी से लौटकर ऑफिस रिपोर्ट करते थे, तब भी दीपक अग्रवाल उन्हें अनुपस्थित दिखाकर कारण बताओ नोटिस जारी करता था और सैलरी रोक लेता था। इसके बाद सैलरी रिलीज कराने के नाम पर पैसे की डिमांड करता और राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए ट्रांसफर की धमकी देता था। फिलहाल एसीबी टीम आरोपी दीपक अग्रवाल से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की परतें खंगाल रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ

ये शहर न होता तो …

एक दिन से चूके थे… अब सरकार ने वही दिन बना दिया जैकपॉट, कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी कर दिया ये आदेश

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें