वैर (मुरारी शर्मा )
जिला ग्रामीण आंचलिक ब्राह्मण समाज समिति की जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को आईटीआई केन्द्र, गांव मई में सम्पन्न हुए। लंबे समय से टल रहे इन चुनावों में आखिरकार सर्वसम्मति की मिसाल कायम करते हुए डॉ. हिमांशु कटारा (नदवई) को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।
समाज के जिला प्रवक्ता मुरारी शर्मा एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नैमीचन्द मुदगल (महुआ) और जगदीश जैमन (भुसावर) ने अलग-अलग नामांकन दाखिल किए थे। चुनाव की नौबत आते-आते समाजजनों ने पहल कर दोनों प्रत्याशियों को राजीखुशी बिठाया और सामूहिक सहमति से डॉ. हिमांशु कटारा को अध्यक्ष पद सौंप दिया।
निर्वाचित अध्यक्ष का मंच पर समाज के वरिष्ठों और युवाओं ने माला, साफा और दुपट्टा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
चुनाव प्रक्रिया में यह भी तय हुआ कि 35 सदस्यीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी आगे चलकर निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किए जाएंगे।
इस मौके पर समाज के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
रोशनलाल शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, श्याम सुंदर कटारा, बृजमोहन शर्मा (सिरस), मुरारी शर्मा एडवोकेट (वैर), गोपाल राम शर्मा (सिरस), महेश चन्द शर्मा (सिरस), याद राम शर्मा (हलैना), रामेश्वर दयाल शर्मा, नैमीचन्द मुदगल, जगदीश जैमन, बृजमोहन शर्मा (महुआ), वैद्य जगदीश शर्मा, जगमोहन कटारा (मई) सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें