सीकर
सीकर (Sikar) शहर के दादिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में सोमवार को दोपहर 12 बजे एक सनसनीखेज बैंक लूट का प्रयास हुआ, लेकिन बहादुर आर्मीमैन की सूझबूझ से बदमाश कैश बैग समेत बैंक के अंदर ही फंस गया।
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
एक युवक लोन की जानकारी लेने के बहाने बैंक में घुसा। ब्रांच मैनेजर ओमप्रकाश ढाका से बातचीत के दौरान उसने अचानक एयर गन निकाल ली और उन्हें डराकर कैश काउंटर और स्ट्रॉन्ग रूम तक ले गया। वहां से उसने बैग में करीब 10 लाख रुपये भर लिए और फरार होने ही वाला था कि तभी कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया।

आर्मीमैन ने पलट दिया पूरा खेल
इसी दौरान बैंक में आर्मीमैन शुभम चौधरी पहुंचे और तेजी से हालात भांपते हुए बाहर से बैंक का गेट लॉक कर दिया। अब बदमाश अंदर ही कैद हो चुका था। फौरन पुलिस को सूचना दी गई और महज 3 मिनट के अंदर पुलिस ने बैंक पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा।

कौन है यह बैंक लुटेरा?
पकड़ा गया आरोपी मुकेश गढ़वाल (35) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी यालसर है, जो पहले भी 24.89 लाख की बैंक लूट में गिरफ्तार हो चुका है। वह रेलवे में नौकरी करता था, लेकिन अब अपराध की दुनिया में उतर चुका था।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, बैंक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और आर्मीमैन की सूझबूझ ने बैंक के लाखों रुपये बचा लिए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
PNB में यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें