भरतपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही | बीएलओ निलंबित, मुख्यालय बदला

भरतपुर 

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बीएलओ शुभम परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

भ्रष्ट और लापरवाह अफ़सरों पर गाज | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए 13 अफसरों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

प्रशासन की ओर से बताया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण–2026, मैपिंग ऑफ इलेक्टर्स–2025, पूर्ववर्ती गहन पुनरीक्षण–2002 और BLO ऐप पर प्रोजनी मैपिंग जैसे संवेदनशील कार्यों में शुभम परमार द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी की गई। इसे राष्ट्रीय महत्व और पारदर्शिता से जुड़े इस कार्य में गंभीर लापरवाही माना गया है।

निलंबन आदेश के अनुसार, शुभम परमार (भाग संख्या–109, विधानसभा क्षेत्र–073 भरतपुर) का मुख्यालय उपखंड अधिकारी, वैर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमों के अनुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

कलेक्टर कमर चौधरी ने सभी संबद्ध कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और सर्वोच्च प्राथमिकता वाला है। ऐसे कार्यों में ढिलाई, उपेक्षा या सुस्त रवैया किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी और सुचारू रूप से पूरा हो सके।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भ्रष्ट और लापरवाह अफ़सरों पर गाज | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए 13 अफसरों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

भरतपुर से मानवीयता की सबसे सुंदर खबर | 10 साल की जुदाई… एक पल का आलिंगन… और आंखों में भर आया पूरा ब्रह्मांड

सुप्रीम कोर्ट ने पांच पूर्व हाईकोर्ट जजों को दिया सीनियर एडवोकेट का दर्जा | फुल कोर्ट बैठक में हुआ फैसला

इंसाफ की राह में 5 हफ्तों की देरी ने बढ़ा दी पीड़ा | नाबालिग पीड़िता के गर्भ को रोकने में भ्रम और लापरवाही, 11 सप्ताह का गर्भ बढ़कर 16-17 सप्ताह तक पहुंच गया | हाईकोर्ट ने दिखाई संवेदनशीलता, अब दिए ये आदेश

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।