भरतपुर
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय, भरतपुर (राजस्थान) में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचारों और अभिव्यक्तियों से प्रभाव छोड़ा।
विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. राधा कुमारी / ओमप्रकाश ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की कु. सुहानी / हरिचंद को मिला, जबकि तृतीय स्थान बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर की कु. इतिष्का / विष्णु अग्रवाल ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल डॉ. अलका गोयल (राजनीति विज्ञान), विनय खण्डेलवाल (समाजशास्त्र) तथा योगेन्द्र सिंह (संस्कृत) द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल ने छात्राओं के विषय-चयन, भाषा-प्रस्तुति, अभिव्यक्ति की स्पष्टता और मौलिकता के आधार पर मूल्यांकन किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
