भुसावर
आम जन की सुविधा सबसे पहले — इसी सोच के साथ मुस्कान एक पहल संस्था ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के बैठने के लिए आरामदायक बैंच लगाने का कार्य शुरू किया है। संस्था ने पहले चरण में मोक्षधाम, सार्वजनिक पार्क और बस स्टैंड पर करीब आधा दर्जन बैंच लगवाकर इस सेवा परियोजना का शुभारंभ किया।
संयोजक अरविंद मित्तल ने बताया कि मुस्कान एक पहल भुसावर में 1 जुलाई 2019 से पूरी तरह जनसहयोग से संचालित है। यह संस्था शुरुआत में निःशुल्क टिफिन सेवा से शुरू हुई थी, और आज 13 जनहितकारी प्रकल्प निरंतर चल रहे हैं। इनमें शामिल हैं —
भूखे को दोनों समय भोजन सेवा
पक्षियों के लिए दाना-पानी व्यवस्था
गौ जल सेवा
शीतल जल मंदिर
खुशियों का बाजार (जरूरतमंदों के लिए फ्री सामान सेवा)
बच्चों हेतु संस्कार केंद्र
गौरैया घर स्थापना अभियान
विधवा की बेटी की शादी में सहयोग
जरूरतमंद परिवारों को प्रतिमाह राशन किट
असहायों का मुफ्त अंतिम संस्कार
आवारा गौधन को रेडियम बेल्ट
पहली रोटी गाय की संग्रह केंद्र
एवं सार्वजनिक स्थलों पर बैंच लगाने की पहल
अरविंद मित्तल ने कहा कि यह संस्था जनता की संस्था है। जो भी काम होता है, वह आम जन के सहयोग से ही होता है। आने वाले समय में भी नए जीव सेवा और समाज सेवा प्रकल्प शुरू किए जाएंगे।
इस अवसर पर लोकेश अग्रवाल, कमलेश कटारा, प्रतीक मित्तल, मनोज गोयल और टीपू जोगी का विशेष योगदान रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
