भरतपुर: युवक ने सुजान गंगा नहर में लगाईं छलांग, मौत

भरतपुर 

भरतपुर की सुजानगंगा नहर में छलांग लगाकर बीस साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। तुरंत इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर करीब डेढ़ घण्टे में उस युवक को नहर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना भरतपुर कोतवाली थाना इलाके में नहर के खिरनी घाट के पास की है। मृतक की शिनाख्त नाहर सिंह, निवासी मैनपुरी के करेल थाना इलाके के रूप में हुई है। वह भरतपुर में करीब 20 साल से रह रहा था और मजदूरी करता था।

पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था। शाम को वह खिरनी घाट पर नहर के किनारे आकर बैठ गया। नहर में कूदते हुए रास्ते से जा रहे देख लिया जिसके बाद पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद नाहर सिंह के शव का पता लग सका।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?