संकट में आए दुकानदारों की मदद करने को व्यापार संघ ने बढ़ाया हाथ

भरतपुर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहर व्यापार संघ की मीटिंग में व्यापारियों से अपील की गई कि वे कोरोना को  गंभीरता से लें। जरा सी लापरवाही आपको व आपके परिवार को गम्भीर स्थिति में डाल सकती है, सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना ना करें। व्यापार संघ ने कहा है कि यदि किसी दुकानदार के सामने कोरोना संकट में आर्थिक विपत्ति आई है तो व्यापार संघ उसकी मदद को तैयार है।

व्यापार संघ के शहर अध्यक्ष भगवान दास बंसल की अध्यक्षता में हुई वी. सी. में जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, सह अध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला मंत्री बन्टू भाई, वीरेंद्र अरोड़ा, विनोद खंडेलवाल, सुनील कसेरा, हरिशंकर सराफ, शामिल हुए। सभी ने वर्तमान में व्यापारियों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।. शहर अध्यक्ष भगवान दास बंसल ने बैठक में कहा कि  जितनी भीड़ बाज़ारों में ग्राहक की है, उतनी ही भीड़ दुकानदारों की है, क्योंकि अधिकतर दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे खड़े रहते हैं और दलालों की तरह ग्राहकों को फंसाने में लगे रहते हैं। ग्राहक को अपनी दुकान में अन्दर कर शटर बंद कर देते हैं, उस बंद दुकान में जहां किसी भी प्रकार का वेंटीलेशन नहीं होता है। ऐसे दुकानदार अपनी और उस ग्राहक की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अपनी लापरवाही के कारण अपने और लोगों की  जान को जोखिम में डाल रहे हैं।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने कहा कि, माना कि कोरोना संकट में व्यापारियों के सामने भी जीवन यापन की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। पर उससे ज्यादा हालत तो उस मजदूर  की है जो रोज कमाता खाता है। एक दिन दिहाड़ी पर ना जाए तो उसके यहां चूल्हा नहीं जलता। उन्होंने कहा कि  यदि किसी व्यापारी की स्थिति गंभीर है, उसको सही में जीवन यापन की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है तो वह निसंकोच व्यापार संघ के पदाधिकारियों को अपनी समस्या बता सकता है। व्यापार संघ के ओर से उसकी मदद की जाएगी। उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।


 

ये भी पढ़ें