भरतपुर
भारतीय संस्कृति चरित्रप्रधान, मानवता और कर्मप्रधान है। मानव जीवन में विचार और संकल्प के साथ धर्म आधारित कर्म करने चाहिए। यह विचार संत बाबा बालकदास ने कीर्तिशेष सीताराम भट्टेवालों की 21वीं पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति आयोजन में अपने आध्यात्मिक संदेश में व्यक्त किए।
संत बाबा बालकदास ने वेद और गीता के कई श्लोकों का उल्लेख करते हुए कहा कि पशु और मानव में मूल अंतर यह है कि मानव धर्म पर आधारित मानवता को केंद्र में रखते हुए ही कर्म करता है, तभी उसकी कीर्ति चारों दिशाओं में फैलती है। उन्होंने कहा कि आहार, निद्रा और भय सभी जीवों की आवश्यकता होती है, परंतु मानव इनका उपयोग विवेक के आधार पर करता है।
मुख्य अतिथि और अतिथियों के विचार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमललाल मित्तल एडवोकेट रहे। उन्होंने कीर्तिशेष सीताराम भट्टेवालों के साथ अपने संस्मरण साझा किए। विशिष्ट अतिथि संघ के प्रांत संघचालक महेन्द्र सिंह मग्गो ने संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
प्रतिभाओं का सम्मान
आयोजन में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वालों में उत्कर्ष (कक्षा 12, आदर्श विद्या मंदिर रनजीत नगर), वंश फौजदार (कक्षा 12, आदर्श विद्या मंदिर रनजीत नगर), यमन कुमार (कक्षा 10, आदर्श विद्या मंदिर जवाहर नगर), जान्हवी अप्रेजा (कक्षा 10, श्री चुन्नीलाल चावला आदर्श विद्या मंदिर), दिव्यांशु शर्मा (कक्षा 10, आदर्श विद्या मंदिर केशव नगर), और हर्षित अग्रवाल (कक्षा 10, मथुराप्रसाद पोद्दार आदर्श विद्या मंदिर) शामिल रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कार्यक्रम संचालन
कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन प्रस्तुति वीरेन्द्र विष्ट और वैष्णवी विष्ट ने दी। कवि नेकराम ने अपनी काव्यांजलि से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। अतिथियों का स्वागत सिंदूर का पौधा भेंट कर किया गया। संचालन राजेश गुप्ता ने किया, जबकि समिति सह संयोजक योगेश गुप्ता (पत्रकार) ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
