भरतपुर: सड़क सुरक्षा पर छात्राओं को मिला जागरूकता का पाठ, हेलमेट वितरण के लिए हुए रजिस्ट्रेशन

भरतपुर 

सेवा योजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की गहन जानकारी दी गई और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नियमों के पालन पर जोर दिया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि छात्राएं जागरूक रहें और सुरक्षित यात्रा कर सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एन.एस.एस. प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती सुमन अचेरा (AEN-PWD) रहीं, जिन्होंने पीपीटी के जरिए सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को सरल तरीके से छात्राओं तक पहुँचाया।

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग से कार्यकारी अभियंता श्री रविन्द्र सिंह और वैज्ञानिक श्री प्रदीप शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की आवश्यकता और उससे होने वाले फायदे पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं के लिए हेलमेट वितरण हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म भी भरवाए गए।

इसके अलावा, सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी समझ को परखने के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम से उनकी प्रतिक्रियाएँ ली गईं। कार्यक्रम में दीवान सिंह, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु गुप्ता, श्री निशांत सिंह चौहान, सुश्री प्रीति मौर्य सहित महाविद्यालय की स्वयंसेविकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

घूस की पहली किस्त ही फंसा गई, एडिशनल एसपी और इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार | होमगार्ड बहाली पर कर रहे थे सौदा, दो लाख की थी डिमांड

NHAI का बड़ा फैसला: फ्लाईओवर और एलिवेटेड सड़कों पर टोल टैक्स में भारी कटौती, यात्रियों और व्यापारियों को मिली बड़ी राहत | जानें कितना मिलेगा फायदा

केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार

खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें