स्कूटी पर लौट रहे थे बच्चे… और सामने आ गई मौत | भरतपुर में पिकअप ने मासूम को कुचला, लोगों का फूटा गुस्सा, गाडी फूंकी

भरतपुर (Bharatpur) की सड़कों पर बुधवार शाम ऐसा मंजर दिखा जिसने पूरे इलाक़े का कलेजा सुना कर दिया—मडरपुर रोड पर घर लौटती मां और दो बच्चों की स्कूटी को बिजली विभाग की तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारी और 9 साल का अंशु उसी जगह तड़पते-तड़पते चला गया। आगे बढ़ने का वक़्त तक नहीं मिला, और पीछे रह गई उसकी चीख, उसकी छोटी बहन की दहशत और मां का टूटता हुआ दिल।

दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा

भरतपुर 

भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के मडरपुर रोड स्थित गोविंद नगर कॉलोनी के सामने बुधवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बिजली विभाग की पिकअप ने स्कूटी सवार मां और दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि 9 वर्षीय अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मां राखी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि छोटी बहन अराध्या बाल-बाल बच गई।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी बिजली विभाग की पिकअप गाड़ी में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते-देखते लपटें ऊपर उठीं और सड़क आग और चीखों से भर गई। सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस सहित कई थानों का जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा और हालात को काबू में किया। नगर निगम की दमकल ने पहुंचकर आग को बुझाया।

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर निवासी राखी (30), पत्नी ओमेंद्र सिंह, शाम 6 बजे कृष्णा नगर से अपने बच्चों को ट्यूशन से लेकर घर लौट रही थीं। जैसे ही स्कूटी गोविंद नगर कॉलोनी के सामने पहुंची, तभी बिजली विभाग की पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तीव्र थी कि अंशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मां राखी घायल हुईं, जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया। अराध्या को मामूली चोटें आईं और वह सुरक्षित है। पुलिस ने अंशु के शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने बताया कि मृतक अंशु का जन्मदिन 14 दिसंबर को था। घर में जश्न की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन हादसे ने सारी खुशियां मातम में बदल दीं। अंशु के पिता ओमेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं और इन दिनों कोटा में ड्यूटी पर तैनात हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

इथेनॉल प्लांट पर फूटा 15 महीने का गुस्सा | राठीखेड़ा में भीड़ बेकाबू, बैरिकेड टूटे, कई वाहन फूंके | पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज कर खदेड़ा

दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा

68 करोड़ का बैंक घोटाला… महीनों तक करोड़ों खिसकते रहे | PNB अधिकारी गिरफ़्तार, फर्जी ट्रांसफर का पूरा खेल बेनक़ाब

साक्षरता में ‘उपार्जित अवकाश’ का सुपर स्कैम? | 400 ब्लॉक, 200 करोड़ और 45 दिन की ‘चकाचक हाज़िरी’ पर सवाल

8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।