भरतपुर के नाबालिग कुकृत्य प्रकरण में ACB कोर्ट जज समेत तीन दोषी पाए गए, पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट में पेश किया चालान

भरतपुर 

भरतपुर के बहुचर्चित नाबालिग से कुकर्म मामले में पुलिस ने अपनी जांच में एसीबी कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया सहित लिपिक अंशुल सोनी और राहुल कटारा को दोषी पाया है। इस जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को पॉक्सो कोर्ट में तीनों आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया।

मथुरागेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह गुर्जर की ओर से पेश किए गए चालान में पुलिस ने 228 दस्तावेज नत्थी किए हैं आपको बता दें कि करीब ढाई माह पहले एक14 वर्षीय नाबालिग से जिला क्लब में टेनिस खेलने के दौरान  ACB कोर्ट जज जितेंद्र गुलिया सहित अंशुल सोनी और राहुल कटारा ने कोल्ड्रिंक में शराब और नशीला पदार्थ मिलाकर नाबालिग के साथ कुकर्म किया

28 अक्टूबर को जब जज जितेंद्र गुलिया अपनी कार से नाबालिग को उसके घर छोड़ने गया तो घर के बाहर नाबालिग के साथ गलत हरकत करते हुए  बालक की मां ने देख लिया इसके बाद इस घटना का राज खुला और पीड़ित परिवार ने थाना मथुरा गेट में आरोपी जज जितेंद्र गुलिया और दोनों लिपिकों अंशुल सोनी व राहुल कटारा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?