भरतपुर (Bharatpur) के मछली मोहल्ला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए, सेवा और संवेदना का संदेश।
भरतपुर। सर्द मौसम में जब ठंड सबसे पहले कमजोर तबके को चुभती है, तब सेवा ही सबसे बड़ी ताकत बनती है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मछली मोहल्ला, भरतपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के बैनर तले गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर और चॉकलेट पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलकी।
‘सेवा ही सबसे बड़ा धर्म’
मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह जघीना ने कहा कि यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों से प्रेरित होकर आयोजित किया गया है।
उन्होंने कहा—“गरीब और असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।”
समाज को आगे आने का आह्वान
मंच के जिला संयोजक एवं पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा गिरधारी तिवारी ने कहा कि गरीब बच्चों के लिए वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रम समाज के हर वर्ग को आगे आकर करने चाहिए।
उन्होंने बताया कि पिछले 8–10 वर्षों से, जब से कुलदीप सिंह जघीना जिला अध्यक्ष बने हैं, मंच द्वारा हजारों सामाजिक कार्य किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, शहर मंडल अध्यक्ष मोनिका चौधरी ने कहा—“पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का एकात्म मानववाद और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आगे लाने का विचार आज ज़मीन पर क्रियान्वित होता दिखाई दे रहा है।”
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस अवसर पर सूर्यांश चौधरी, देवेंद्र शर्मा, वीरी सिंह फौजदार, नमन चौधरी, विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह जघीना ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
