भरतपुर
राजस्थान के भरतपुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह एक क्लीनिक में सो रहा एक युवक भीषण आग की चपेट में आ गया। जब तक दमकल आग बुझाने मौके पर पहुंचती उससे पहले ही उसकी वहीं मौत हो गई। क्लीनिक में रखे सभी उपकरण भी जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली की किसी को अंदर सो रहे युवक को बचाने का वक्त ही नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि आग मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित एकम मेडिकल स्टोर और क्लीनिक में लगी। आज तड़के करीब 4:30 बजे क्लीनिक से धुआं निकला हुआ देख लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। क्लीनिक में इलेक्ट्रिक उपकरण होने के चलते आग बेहद तेजी से फैली। कुछ ही देर में आग ने क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को चपेट में ले लिया। क्लीनिक में अंदर रखी एक बाइक और सामान जलकर राख हो गया।
मृतक का नाम विक्की पुत्र दीपक खत्री बताया जा रहा है। वह शहर के आनंद नगर का रहने वाला है। मेडिकल की दुकान पर ही काम करता था। दुकान की सुरक्षा के लिए रात को वहीं सोता था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS