भरतपुर में ‘डिजिटल दलालों’ का पर्दाफाश | 3 लाख निवेशकों के 3500 करोड़ उड़ाने वाला नेटवर्क ढहा

भरतपुर 

भरतपुर (Bharatpur) की साइबर क्राइम टीम ने मंगलवार को उस मायावी साम्राज्य की कमर तोड़ दी, जो सिर्फ स्क्रीन पर चमकती ग्राफिक्स के दम पर देशभर के 3 लाख से ज्यादा लोगों से 3500 करोड़ रुपए उड़ा चुका था। करोड़ों के रिटर्न का झांसा देने वाली यह फर्जी विदेशी क्रिप्टो-फॉरेक्स वेबसाइट असल में जयपुर की गली में जन्मी थी — और अपने आपको रूस की ‘इंटरनेशनल फाइनेंस जाइंट’ बताकर जनता को ठग रही थी।

PCI ने खोला फार्मासिस्ट्स के लिए बड़ा दरवाज़ा | पहली बार बनेगा स्वतंत्र कैडर, पदनाम होगा ‘Pharmacy Officer’

छापे में बरामदगी — नोटों के ढेर से लेकर क्रिप्टो वॉल्ट तक

✔ 40 लाख रुपए नकद
✔ करीब 40 लाख की क्रिप्टोकरेंसी
✔ 5 लग्ज़री वाहन

पूरी टीम उजड़े हुए डिजिटल साम्राज्य के सर्वर, फोन, डेटा और वॉलेट खंगाल रही है।


कैसे टूटा बड़ा खेल?

मामला तब गर्माया जब 12 नवंबर को थाना मथुरा गेट में एक युवक ने शिकायत दी —
“एक वेबसाइट विदेशी क्रिप्टो और फॉरेक्स मार्केट में आसमान छूते मुनाफे का लालच देकर लोगों की जेब काट रही है।”

जांच में सामने आया कि—

  • वेबसाइट SEBI, RBI या MCA — किसी के पास भी रजिस्टर्ड नहीं

  • ‘2016 से रूस में ऑपरेट’ होने का दावा झूठा

  • असल में 2022 में जयपुर से लॉन्च

  • दावा: 47 लाख यूजर्स

  • सच: महज 4.7 लाख

  • फंड मैनेजमेंट का दावा: 4.3 बिलियन डॉलर

  • असल में मिला: 350 मिलियन डॉलर (करीब 3100 करोड़ रुपए)

पुलिस ने पूरी पोल खोल दी — यह नेटवर्क सिर्फ ‘इंटरनेशनल टैग’ लगाकर भारतीयों को जाल में फंसा रहा था।

दूसरी वेबसाइट का भी खुलासा — 500 करोड़ की ठगी

इसी गिरोह की दूसरी साइट में भी 9000 से ज्यादा लोगों से 58 मिलियन डॉलर (लगभग 500 करोड़) की ठगी सामने आई।


कौन-कौन पकड़ा गया?

टेक्निकल और ऑपरेशन संभालने वाले 5 दिमाग पुलिस के शिकंजे में हैं—

  1. अतुल कुमार, सांगानेर

  2. मुकुल कुमार, सांगानेर

  3. कृष्ण कुमार, शिवदासपुर

  4. राकेश शर्मा, भुसावर (भरतपुर)

  5. उमरावमल, मानसरोवर

ये लोग वेबसाइट, डेटा, यूजर कंट्रोल, पेमेंट चैनल और नए निवेशकों को जोड़ने का पूरा तंत्र संभालते थे।

पुलिस की जांच जारी — ‘कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी टीमें’

सीओ (सिटी) पंकज के अनुसार—

“पूरे नेटवर्क की जड़ें खंगाली जा रही हैं। कई और लोग शामिल हो सकते हैं। रकम की रिकवरी और डिजिटल ट्रेल की जांच जारी है।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

PCI ने खोला फार्मासिस्ट्स के लिए बड़ा दरवाज़ा | पहली बार बनेगा स्वतंत्र कैडर, पदनाम होगा ‘Pharmacy Officer’

रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI का धावा | डिप्टी चीफ इंजीनियर के ऑफिस से 1 करोड़ बरामद, 5 लोग उठाए गए

घूसकांड में सनसनी: ‘वॉन्टेड’ जज ने खुद तय की थी 15 लाख की कीमत | क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद ACB ने हाईकोर्ट से मांगी जज से पूछताछ की अनुमति

जयपुर के राजेन्द्र जोशी बने ‘50 ओवर 50 – ट्रैवल एंथूज़ियास्ट ऑफ द ईयर’ | दुनिया को पैदल, पहियों और हिम्मत से नापा — राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लाखों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ किया कमाल

कर्मचारियों की फाइलों में से गायब हो रहीं थीं बेटियां | अब केंद्र सरकार ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया ये स्पष्टीकरण

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।