भरतपुर
सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, भरतपुर टीम द्वारा एस.बी.के. स्कूल, भरतपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के विकास चतुर्वेदी ने छात्राओं को इस दिवस के उद्देश्य बताते हुए कहा कि 11 अक्टूबर को हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर 2011 को इसे घोषित किया था, ताकि दुनिया भर में बालिकाओं के अधिकारों की पहचान, उनके सशक्तिकरण और समान अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, और समाज में बराबरी का हक मिलना चाहिए — यही इस दिवस का सार है।
चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर खुशबू कश्यप ने “बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान” के तहत छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई है। कानून के अनुसार लड़की की 18 वर्ष और लड़के की 21 वर्ष से कम आयु में विवाह प्रतिबंधित है। यह बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य से वंचित करता है।
उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 पर सूचित करें — सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।
महिला अधिकारिता विभाग की जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती पूजा वशूमती ने पन्नाध्याय सुरक्षा एवं सम्मान योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जैसी महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता चौधरी ने छात्राओं से बाल विवाह समाप्त करने की शपथ दिलाई और कहा कि “हर बालिका को सुरक्षित और सशक्त भविष्य देना हमारा कर्तव्य है।”
इस मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा विद्यालय परिसर में बाल विवाह निषेध पोस्टर भी लगाए गए।
कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर प्रेमराज परनामी, सुपरवाइजर फतेह सिंह, शंकर दयाल, श्रीमती शाल्हो हेमब्रोम (प्रोग्राम इंचार्ज, प्रयत्न संस्थान) सहित विद्यालय की शिक्षिकाएँ नीलम बंसल, अर्चना बंसल, रेनू शर्मा, गीता बंसल, नीलम चतुर्वेदी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें