भरतपुर (Bharatpur) ACB ने भुसावर (Bhusawar) स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में बड़ी कार्रवाई करते हुए फील्ड मैनेजर को 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 10 लाख के MSME लोन से जुड़ा मामला।
भुसावर (भरतपुर)
सरकारी योजना का फायदा दिलाने के नाम पर बैंक के भीतर चल रहा घूस का खेल आखिरकार ACB ने बेनकाब कर दिया। भरतपुर एसीबी ने भुसावर कस्बे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बड़ी कार्रवाई करते हुए फील्ड मैनेजर भगवत सैनी को 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोन फाइल की मेज से लेकर ट्रैप तक की पूरी कहानी चौंकाने वाली है।
भरतपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को भुसावर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में ट्रैप की कार्रवाई कर घूसखोरी के मामले का खुलासा किया।
एडीशनल एसपी अमित सिंह के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़ी MSME सरकारी योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन पास कराने के लिए बैंक में फाइल लगाई गई थी।
लोन के बदले डेढ़ लाख की मांग
शिकायत में बताया गया कि बैंक के एग्रीकल्चर/फील्ड मैनेजर लोन स्वीकृत करने की एवज में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। ACB ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए।
ट्रैप में रिश्तेदार के जरिए घूस
सत्यापन के बाद शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई। इस दौरान फील्ड मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी ने खुद रिश्वत लेने से बचते हुए रकम अपने रिश्तेदार सोमेंद्र सैनी के माध्यम से लेने की कोशिश की, लेकिन ACB की टीम ने पूरी रकम के साथ उसे रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जांच का दायरा बढ़ा
ACB अब यह भी जांच कर रही है कि
- क्या इससे पहले भी इसी तरह के लोन मामलों में घूस ली गई
- बैंक के अन्य कर्मचारी या बाहरी लोग इस नेटवर्क में शामिल हैं या नहीं
आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। सरकारी योजनाओं के नाम पर बैंकिंग सिस्टम में फैली रिश्वतखोरी पर यह कार्रवाई बड़ा संदेश है—ACB की नजर से अब कोई भी खेल बच नहीं पाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
ना चूल्हा, ना अकेलापन | गुजरात का वह गांव जहां पूरा जीवन एक ही रसोई के इर्द-गिर्द धड़कता है
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
