वैर (मुरारी शर्मा )
वैर (Wair) कस्बा के भरतपुर दरवाजा स्थित अभि मैरिज होम में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को तीसरे दिन वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक लोकेश लवानिया जी ने अजामिल, भक्त प्रहलाद और राजा बलि की भावप्रवण कथाएं सुनाकर पंडाल को भक्ति रस और अध्यात्म की गहराई से भर दिया। भगवान नृसिंह अवतार और तीन पग भूमि दान के प्रसंग पर कथा स्थल “जय श्री हरि” की गूंज से ध्वनित हो उठा।
मुख्य कथा बिंदु
अजामिल की कथा के माध्यम से नाम-स्मरण की महिमा पर प्रकाश
भक्त प्रहलाद की अटूट श्रद्धा और नृसिंह भगवान का प्राकट्य
राजा बलि और वामन अवतार का तीन पग भूमि दान वाला प्रसंग
अहंकार छोड़ कर भक्ति को सर्वोपरि मानने का संदेश
उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा के दौरान मंत्र, भजन और हरि नाम के साथ भाव विभोर होकर सहभागिता की।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित
श्रीमती राधा मिश्र, माया देवी मिश्र, मीनाक्षी शर्मा, प्रवीण मिश्र, कृतेश मिश्र, बृजेश मिश्र, मनोज चरौरा, राजेश कटारा, लोकेश चरौरा, नरेंद्र सैनी, निर्मल सैनी, राम भरोसी सैनी, नवीन रावत, केदार शर्मा (अध्यापक), घीसी राम शर्मा (अध्यापक) सहित बड़ी संख्या में मिश्र परिवार एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पेपर से पहले मौत | भरतपुर मेडिकल कॉलेज में तीसरे वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या
खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
