बारां
राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) में गुरुवार दोपहर ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया जिसने हर किसी को दहला दिया। यहां पुरानी रंजिश ने मां-बेटे की जान ले ली। 55 वर्षीय रुक्मिणी बाई मीणा और उनका 30 वर्षीय बेटा संजय मीणा बाइक पर सवार होकर अदालत में गवाही देने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही गवाही देने की उनकी आवाज़ हमेशा के लिए खामोश कर दी गई।
कोतवाली थाना इलाके में नेशनल हाईवे 27 के भूल-भुलैया चौराहे के पास घात लगाए बैठे रिश्तेदारों ने उन्हें बारी-बारी से कार से कुचल डाला। सड़क पर लहूलुहान पड़े मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी योगेश चौहान ने पुष्टि की कि यह हत्या का मामला है। मृतकों का विवाद उनके ही चाचा-ताऊ से चल रहा था। पहले की मारपीट के उसी मुकदमे में दोनों गवाही देने निकल रहे थे। आरोपियों ने गवाही को रोकने के लिए उनकी जिंदगी ही रोक दी।
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। गांव में मातम पसरा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
RPSC ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, फिर लिए जाएंगे आवेदन | जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें