ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत | चार दोस्तों की जलती कार में थम गईं चीखें, मौत से जूझ रहा पांचवां दोस्त

बाड़मेर 

राजस्थान (Rajasthan) के बालोतरा (Balotra) में गुरूवार अल सुबह ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर दिखा, जिसे जिसने देखा, उसका कलेजा कांप गया। सिणधरी के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के चार दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि पांचवां दोस्त जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

जानकारी के अनुसार, पांचों दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर रात को सिणधरी आए थे। एक होटल में खाना खाने के बाद लौटते वक्त सड़ा सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों में आग भड़क उठी।

ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो चालक को बाहर निकालने की कोशिश की और एक युवक को बचाने में सफल भी रहा। लेकिन बाकी चार भीतर ही फंस गए। कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो आग के गोले में तब्दील हो गई। दरवाजे जाम हो गए, चीखें आग में घुल गईं, और सब कुछ राख हो गया।

ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बचाए गए घायल युवक दिलीप सिंह, जो डाबड़ गुड़ामालानी के रहने वाले और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हैं, को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है। मृतकों के नाम मोहनसिंह राजपूत (32), शंभूसिंह (21), प्रकाश मेघवाल (23) और पांचाराम देवासी (24) बताए गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, एसपी रमेश, एडीएम भुवनेश्वर सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. वाकाराम चौधरी सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। RGT कंपनी और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसे की खबर गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। परिजन जब पोटलियों में रखे जले अवशेष देखने पहुंचे, तो चीखों से पूरा गुड़ामालानी गूंज उठा। अब हाईवे को क्लियर कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें