12 लाख रुपयों से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

झुंझुनूं

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बदमाश 12 लाख रुपयों  से भरा ATM उखाड़ कर ले गए। इससे एक दिन पहले भी दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में बदमाश दो लाख रुपयों से भरा केनरा बैंक का ATM उखाड़ ले गए थे।

बदमाशों ने ATM उखाड़ कर ले जाने की ताजा वारदात को अंजाम झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में दिया। उन्होंने चिड़ावा में मंड्रेला बाइपास चौराहे के पास लगे SBI  के एटीएम को निशाना बनाया। वारदात से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी पर काले रंग से स्प्रे कर दिया। बदमाश 12 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ 25 किलोमीटर दूर बड़सरी गांव के खेत में ले गए। यहां रुपए लूट कर एटीएम को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हरियाणा की गैंग पर शक
पुलिस को इस वारदात के पीछे हरियाणा की गैंग पर शक है। इससे पहले बदमाशों ने चिड़ावा में ही बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को लूटने का प्रयास किया था। यहां भी उन्होंने सीसीटीवी को काले रंग का स्प्रे कर ढक दिया, लेकिन अचानक से कुछ गाड़ियां निकलने लगी तो बदमाश डर कर वहां से फरार हो गए थे। पुलिस का दावा है कि हरियाणा से सटा इलाका होने के कारण अपराधी वारदात करने के लिए राजस्थान में आते हैं। पुलिस अब बॉर्डर इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार एटीएम की सुरक्षा के लिए एक गार्ड और दो होमगार्ड की ड्यूटी थी, लेकिन रात 2 बजे करीब तीनों ही पास की एक दुकान में चाय पीने चले गए थे। इसका फायदा उठाकर बदमाश एटीएम में घुसे और वहां रुपए से भरा एटीएम उठा कर ले गए। पुलिस को मौके से गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?