डूंगरपुर
डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में मंगलवार को भ्रष्टाचार की गंध में लिपटा एक और वर्दीधारी बेनकाब हो गया। चौरासी थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) जीवनलाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपी ASI ने पीड़ित से पहले ही तीन हजार रुपये ऐंठ लिए थे और बाकी रकम के लिए दबाव बना रहा था।
ACB मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई और भतीजे को पुलिस ने बेवजह हिरासत में लिया और छोड़ने के बदले ASI जीवनलाल ने 10,000 रुपये की मांग की। यह रकम चार महीने पुराने एक झगड़े के मामले में “समझौता करवाने” के नाम पर मांगी गई थी।
ACB ने 26 जुलाई को पहले रिश्वत मांग की पुष्टि की, जिसमें आरोपी ने 3,000 रुपये ले लिए। बचे हुए 7,000 रुपये में से 5,000 रुपये लेने के दौरान 29 जुलाई को ACB की टीम ने जाल बिछाकर जीवनलाल को रंगे हाथों दबोच लिया।
इस कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार की परतें खुलनी शुरू हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार ACB टीम आरोपी ASI से गहन पूछताछ कर रही है और उसके अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस मामले में कई और नाम उजागर हो सकते हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रिपोर्ट के बदले रिश्वत! | रेलवे इंजीनियर CBI के जाल में फंसा, 15 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
