राजसमंद
राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) ज़िले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और भ्रष्ट अफसर को रंगे हाथों धर दबोचा है। केलवाड़ा थाने के एएसआई आनंद सिंह रावत को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शनिवार को ट्रैप किया गया। आरोप है कि उसने एक मामले में मदद करने के बदले 30 हजार रुपये की डील तय की थी, जिसमें पहली किस्त के रूप में 25 हजार लेते हुए ACB ने उसे दबोच लिया।
धमकी दी: पत्नी को भी बना देंगे आरोपी
ACB महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी एएसआई ने परिवादी से कहा था कि वह उसके पुत्र के खिलाफ दर्ज केस में न सिर्फ मारपीट नहीं करेगा बल्कि उसकी पत्नी को भी आरोपी नहीं बनाएगा — बशर्ते 30 हजार रुपये की रिश्वत दी जाए। डर और मजबूरी में फंसे परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में दर्ज कराई।
जैसे ही पैसे थमाए, जाल में फंसा अफसर
शिकायत का सत्यापन होते ही ACB की टीम हरकत में आई और शनिवार को तय योजना के तहत एएसआई आनंद सिंह रावत को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल केलवाड़ा थाने में ACB की कार्रवाई जारी है। साथ ही आरोपी के निवास स्थान पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टीम को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिलने की उम्मीद है। पुलिस जल्द पूरे मामले में और खुलासे कर सकती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें