क्वांटम साइंस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी | महारानी श्री जया कॉलेज में पहुंची ‘अन्वेषिका फिजिक्स भारत यात्रा’

भरतपुर 

अंतरराष्ट्रीय क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में महारानी श्री जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (MSJ College), भरतपुर के भौतिकी विभाग में अन्वेषिका फिजिक्स भारत यात्रा समारोह और क्वांटम मिशन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए विज्ञान शिक्षकों और विद्यार्थियों ने क्वांटम साइंस की नई दिशाओं पर चर्चा की।

कर्मचारियों की फाइलों में से गायब हो रहीं थीं बेटियां | अब केंद्र सरकार ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया ये स्पष्टीकरण

यह कार्यक्रम आईएपीटी (Indian Association of Physics Teachers) और एनएएनआई (National Anveshika Network of India) की राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है, जिसे प्रख्यात भौतिक विज्ञानी पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है। कार्यक्रम में जीपीएस-सक्षम “भौतिकी मशाल” भी लाई गई, जो देशभर में वैज्ञानिक जिज्ञासा फैलाने का प्रतीक है।

अब बच्चे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट | RBI ने Junio Payments को दी मंजूरी, बिना बैंक अकाउंट के होगा ट्रांजेक्शन आसान

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अंजू तंवर, मुख्य अतिथि डॉ. वाई.के. विजय (आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर), विशिष्ट अतिथि डॉ. एच.एस. मनेरिया (अन्वेषिका समन्वयक, राजस्थान) एवं डॉ. आर.के. अवस्थी (समन्वयक, उत्तर प्रदेश) द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।

डॉ. वाई.के. विजय ने “Innovation in Quantum Science Teaching through Models” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी.वी. रमन, मेघनाद साहा और एस.एन. बोस के सिद्धांतों को सरल मॉडलों के माध्यम से प्रस्तुत किया। वहीं, डॉ. मनेरिया ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजू तंवर को भौतिकी मशाल सौंपते हुए कहा कि “यह यात्रा देशभर में वैज्ञानिक शिक्षा को एक नए युग में ले जाएगी।”

प्राचार्य डॉ. अंजू तंवर ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और फिजिक्स को अनुभवात्मक रूप में समझने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. रविंद्र कुमार शर्मा ने अन्वेषिका यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. सुनीता पांडे ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का परिचय दिया।

यात्रा को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य डॉ. तंवर ने भौतिकी मशाल को डॉ. अवस्थी को सौंपा, जिससे यह यात्रा उत्तर प्रदेश की दिशा में आगे बढ़ी। इसी अवसर पर विभाग में इनोवेशन हब के तहत क्वांटम साइंस के पाँच प्रयोगात्मक सेटअप भी स्थापित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. हेमंत कुमार महावर ने किया और सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर कॉलेज के सभी विज्ञान संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में यूजी व पीजी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

गुटखा थूकने बस में बाहर निकाला सिर… और धड़ से अलग हो गई गर्दन | चलती बस में मौत ने खिड़की से दस्तक दी

ऑफिस में अफसरों की रासलीला | अफसर को लेडी स्टाफ ने लगाया तिलक, ओढ़ाई चुनरी, फिर शुरू हुआ डांस | देखें ये वीडियो

कर्मचारियों की फाइलों में से गायब हो रहीं थीं बेटियां | अब केंद्र सरकार ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया ये स्पष्टीकरण

अब बच्चे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट | RBI ने Junio Payments को दी मंजूरी, बिना बैंक अकाउंट के होगा ट्रांजेक्शन आसान

बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA की बहार | जानिए किस सर्वे में किसका क्या हाल

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।