अलवर
अलवर (Alwar) जिले के थानागाजी क्षेत्र में बुधवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार चार युवकों को कुचल दिया, जिसमें चारों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया और गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही जान गंवा दी। मृतक सभी युवक थानागाजी के मैजोड गांव के रहने वाले थे।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने पिपलाई स्टैंड पर पीछा कर वाहन रोक लिया और टायरों की हवा निकाल दी। इसके बाद चालक को भीड़ ने पकड़ लिया।
इधर, घटना की जानकारी पर प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश ने हालात और बिगाड़ दिए। लोगों ने स्टेट हाइवे-52 और 77 पर जाम लगा दिया। अलवर-जयपुर तिराहे प्रतापगढ़ पर भी हजारों की भीड़ इकट्ठी होकर विरोध प्रदर्शन करने लगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही ने सड़कों को मौत का जाल बना दिया है। आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और तनाव का माहौल बना हुआ है और हाइवे पर लंबा जाम लग गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें