जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के मुताबिक, दोनों अधिकारियों पर होमगार्ड के सस्पेंशन को बहाल करने के नाम पर कुल ₹2,00,000 की रिश्वत मांगने का आरोप है। पहले परिवादी से ₹8 लाख की डिमांड की गई थी, लेकिन बातचीत के बाद राशि घटाकर ₹2 लाख कर दी गई, जिसे आठ किस्तों में लेना तय हुआ। प्रति किस्त ₹25,000 तय थी।
दोनों अधिकारी करीब दो महीने से लगातार होमगार्ड जवान पर दबाव बना रहे थे। परेशान होकर पीड़ित होमगार्ड ने डीआईजी राहुल कोटकी को इसकी शिकायत दी। इसके बाद एसीबी ने पूरी योजना के तहत कार्रवाई की।

सोमवार को एसीबी की टीम ने एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह को पहली किस्त की राशि ₹25,000 लेते ही मौके पर धर दबोचा। रिश्वत की रकम दोनों अधिकारी अपने दफ्तर में ले रहे थे।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सत्यापन में आरोप सही पाए गए। दोनों अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नवनीत जोशी वर्तमान में होमगार्ड विभाग में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें