जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी की। जयपुर, दूदू और लालसोट सहित कुल 5 जगहों पर दबिश के दौरान एसीबी को करोड़ों की आय से कई गुना अधिक संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां, विदेश यात्राओं पर खर्च और बैंक खातों में बेहिसाब लेनदेन के सनसनीखेज सुराग मिले हैं।
दो ऑडी, स्कॉर्पियो और फार्महाउस से खुला भ्रष्टाचार का पिटारा
एसीबी की इस कार्रवाई में मीणा द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति में दो ऑडी कारें, एक फोर्ड एंडेवर, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक रॉयल एनफील्ड बाइक शामिल हैं। वाहनों की कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा, दौसा जिले के बगड़ी गांव में एक लक्जरी फार्महाउस, जयपुर की महल रोड पर यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन में तीन महंगे फ्लैट भी सामने आए हैं, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
विदेश में उड़ाया पैसा, होटलों में उड़ाई ऐश
सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध अधिकारी ने विदेश यात्राओं, महंगी होटलों में ठहरने और अन्य निजी ऐशो-आराम पर करीब 45 लाख रुपए खर्च किए।
200% से ज्यादा आय से संपत्ति, 19 बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन
डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शुरुआती जांच में मीणा की कुल संपत्ति उनकी वैध आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक पाई गई है। 19 बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन पाया गया है, जबकि संपत्ति और वाहनों की खरीद के लिए लिए गए करोड़ों के लोन आश्चर्यजनक रूप से समय से पहले चुकता कर दिए गए हैं।
कहां-कहां हुई छापेमारी?
👉 यूनिक एम्पोरिया, वीआईटी रोड, महिमा पनोरमा के पास, महल रोड, जयपुर
👉 गांव बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा – लग्जरी फार्महाउस
👉 किराये का मकान – फ्रेंड्स कॉलोनी, नरैना रोड, दूदू
👉 कार्यालय – अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, दूदू
👉 अन्य ठिकाने – जयपुर व आसपास
जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद
इस कार्रवाई का नेतृत्व एडिशनल एसपी भूपेंद्र कर रहे हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और एसीबी को आने वाले समय में और बड़े खुलासों की उम्मीद है। इस भ्रष्टाचार की कहानी ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख
भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें
हिमाचल में शिक्षा विभाग हुआ दो हिस्सों में विभाजित, सरकार ने बताए ये फायदे
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
