जयपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB की टीम ने शर्मा के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें उजागर करते हुए ACB को वैध आय से 253% अधिक संपत्तियां और करोड़ों की हेराफेरी के पुख्ता सबूत मिले हैं।
6.25 करोड़ की काली कमाई, 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियां
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि अविनाश शर्मा ने जयपुर के प्राइम लोकेशंस—गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड क्षेत्र में 50 से ज्यादा कीमती प्लॉट अवैध तरीके से खरीदे हैं। JDA में पदस्थापन के दौरान उन्होंने गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को फायदा पहुंचाकर करोड़ों के भूखंड औने-पौने दामों में हथिया लिए।
बेटियों की पढ़ाई के नाम पर 50 लाख, म्यूचुअल फंड में 90 लाख का निवेश
ACB के मुताबिक, शर्मा ने बेटियों की पढ़ाई के नाम पर 50 लाख से ज्यादा खर्च किए, जबकि उनके 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपए जमा मिले हैं। इसके अलावा म्यूचुअल फंड में 90 लाख और लग्जरी गाड़ियों पर 25 लाख रुपए झोंकने के सुराग भी हाथ लगे हैं।
ACB की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त
ACB की टीम ने गोपालपुरा मोड़, मालवीय नगर, बदरवास, मंगियावास और जगतपुरा समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। JDA मुख्यालय और अन्य जोन ऑफिसों में भी गोपनीय दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, जिनसे भ्रष्टाचार के और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
अब तक का सबसे बड़ा घोटाला? जांच में जुटी ACB
सूत्रों के मुताबिक, अविनाश शर्मा ने JDA में अपनी पकड़ मजबूत करके डवलपर्स और बिल्डर्स को नियमों की धज्जियां उड़ाकर फायदा पहुंचाया और खुद अकूत संपत्ति बना ली। ACB अब इस बात की भी जांच कर रही है कि किन अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चला और सरकारी नियमों की कैसे अवहेलना की गई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें