बाड़मेर
राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का बड़ा एक्शन सामने आया है। बुधवार को बाड़मेर-बालोतरा में ACB की टीम ने पटवारी किशनाराम को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पटवारी ने जमीन की मौका रिपोर्ट और कन्वर्जन कराने के लिए कुल 90 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 60 हजार पहले ही ले चुका था।
ACB डीएसपी नरेंद्र सिंह के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सिणधरी तहसील में पटवारी किशनाराम ने उसकी जमीन की रिपोर्ट तैयार करने और कन्वर्जन के लिए घूस मांगी थी। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद ACB ने ट्रैप प्लान बनाया। जैसे ही परिवादी ने पटवारी को 30 हजार रुपये दिए, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
ऑफिस और घर पर छापेमारी जारी
गिरफ्तारी के तुरंत बाद ACB टीम ने पटवारी के ऑफिस और घर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गैरकानूनी संपत्तियों, बैंक अकाउंट और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। ACB को संदेह है कि यह पटवारी लंबे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त था और अन्य मामलों में भी घोटाले कर चुका है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें