चुपचाप चली एक बड़ी फाइल…  RPSC में हो गया ये बड़ा बदलाव

जयपुर 

राजस्थान (Rajasthan) के  प्रशासनिक हलकों में मंगलवार सुबह एक बेहद अहम फाइल पर आखिरी मुहर लग गई — और इसके साथ ही RPSC के नेतृत्व में बड़ा बदलाव हो गया। मौजूदा DGP उत्कल रंजन साहू को अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के नए अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली हैका नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के आदेश के साथ यह नियुक्ति चुपचाप की गई, लेकिन इसका असर अब पूरे प्रदेश में महसूस होगा।

पुलिस सेवा से VRS लेने के तुरंत बाद साहू को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इस फैसले के पीछे क्या रणनीति है? क्या अब आयोग में नई रफ्तार दिखेगी? — इन सवालों पर सियासी और प्रशासनिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

एक ऐसा अधिकारी, जिसकी साख खुद बोलती है
उत्कल रंजन साहू — ओडिशा में जन्मे, 1988 बैच के आईपीएस — राजस्थान पुलिस के सबसे वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं।  उनकी गिनती अनुशासनप्रिय, निर्णायक और बिल्कुल स्पष्ट सोच वाले अफसरों में होती है। 42 दिन तक DGP का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद फरवरी 2024 में वे स्थायी DGP बने। अब उसी पद से VRS लेकर एक नई जिम्मेदारी के साथ प्रशासनिक मंच पर वापसी कर रहे हैं।

साहू ने प्रदेश के आठ जिलों में बतौर एसपी सेवा दी — जिनमें जोधपुर शहर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, सीकर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, धौलपुर और भीलवाड़ा शामिल हैं। जोधपुर एसपी रहते वर्ष 2005 में उन्हें पुलिस पदक और वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। पूर्ववर्ती सरकार में वे इंटेलिजेंस के एडीजी पद पर भी तैनात रहे। उनके पास आंतरिक सुरक्षा, निगरानी, संगठन निर्माण और सार्वजनिक सेवा प्रशासन का गहरा अनुभव है — जो अब RPSC में उनके काम आएगा।

RPSC को नई दृष्टि की उम्मीद
यह नियुक्ति ऐसे समय आई है जब RPSC पर पारदर्शिता, गति और नई सोच को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं। उत्कल रंजन साहू का चयन इसीलिए एक रणनीतिक निर्णय के तौर पर देखा जा रहा है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि साहू अपने अनुशासनप्रिय नेतृत्व के तहत आयोग में क्या नई दिशा तय करेंगे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रिश्वत के लिफाफे में छुपी साजिश! | शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को फंसाने की कोशिश, सरकारी टीचर गिरफ्तार

EMI पर चला ‘रेपो बम’ | RBI के बड़े फैसले से Home-Auto Loan वालों की जेब में बचेगा हजारों रुपया, आप भी हो सकते हैं इस राहत के हकदार; जानिए कैसे

राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलगुरु, राज्यपाल हरीशचंद्र बागड़े ने जारी किए आदेश

ऐसी हैं आजकल की लड़कियां…

हिमाचल में अब इलाज मुफ्त नहीं | सरकारी अस्पतालों में खत्म हुई फ्री ओपीडी, पर्ची और टेस्ट के लिए देना होगा शुल्क

‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह

अब इंतज़ार खत्म; जून में दौड़ेगी आगरा-जयपुर वंदे भारत | टूरिज्म और व्यापार को मिलेगा बूस्ट | जानें क्या रहेगा इसका टाइम

ये शहर न होता तो …

एक दिन से चूके थे… अब सरकार ने वही दिन बना दिया जैकपॉट, कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी कर दिया ये आदेश

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें