जयपुर
राजस्थान में सोमवार को 9236 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। रविवार की तुलना में सोमवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी देखी गई। आज कोरोना से 5 लोगों की मौत भी दर्ज की गई। पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा 2327 मामले राजधानी जयपुर के हैं। दूसरे नंबर पर अलवर हैं, जहां 970 नए केस मिले। तीसरे नंबर पर रहे जोधपुर में 701 संक्रमित मिले हैं।
चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार जयपुर में 3 मौतें हुई हैं। अलवर और बारां में 1-1 मौत रिकॉर्ड हुईं। राहत की बात यह है कि 5,894 मरीज रिकवर हुए हैं। यह पॉजिटिव मिले मरीजों का 63.81 फीसदी है।
कहां-कितने मिले
अजमेर में 290, अलवर में 970, बांसवाड़ा में 69, बारां में 84, बाड़मेर में 330, भरतपुर में 161, भीलवाड़ा में 362, बीकानेर में 326, बूंदी में 33, चित्तौड़गढ़ में 244, चूरू में 31, दौसा में 99, धौलपुर में 112, डूंगरपुर में 125, गंगानगर में 159, हनुमानगढ़ में 347, जयपुर में 2327, जैसलमेर में 94, जालोर में 20, झालवाड़ में 101, झुंझुनूं में 82, जोधपुर में 701, करौली में 89, कोटा में 356 संक्रमित मिले हैं। नागौर में 121, पाली में 385, प्रतापगढ़ में 163, राजसमंद में 50, सवाईमाधोपुर में 131, सीकर में 241, सिरोही में 155, टोंक में 31, उदयपुर में 447 केस।
जयपुर की स्थिति
झोटवाड़ा में 98, मुरलीपुरा में 96, सोड़ाला में 94, वैशाली नगर में 92, कोटपूतली में 91, मानसरोवर में 75, टोंक रोड पर 67, शास्त्री नगर में 64, सीतापुरा में 63, सांगानेर में 62, जिनके पते नहीं मालूम ऐसे 60, पत्रकार कॉलोनी में 57, जवाहर नगर में 56, विद्याधर नगर में 53, अजमेर रोड पर 51, प्रताप नगर में 49, आदर्श नगर में 46, अग्रवाल फॉर्म पर 41, जगतपुरा में 44, न्यू सांगानेर रोड पर 43, दुर्गापुरा में 37, त्रिवेणी नगर में 34, विराट नगर में 33, किरण पथ पर 31, लालकोठी में 31।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान