चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने उतरे 5 बच्चों की डूबने से मौत

चित्तौड़गढ़

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस कस्बे के एक तालाब में नहाने उतरे 6 बच्चों में से पांच की डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू के दौरान एक बच्चे को बचा लिया गया। एक साथ 5 शवों को देख पूरे इलाके में मातम पसर गया है। 4 बच्चे एक ही गांव के थे। हर कोई घटना को लेकर स्तब्ध है।

हादसा मंगलवाड़ गांव में डूंगला रोड़ स्थित तालाब में हुआ। रोज की भांति बच्चे नहाने के लिए तालाब पर गए थे। इस दौरान सभी छह बच्चे गहराई में चले गए और डूबने लगे। उनके चिल्लाने पर लोग दौड़ पड़े और मौके बच्चों को निकालने की कवायद में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद 4 बच्चों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में एक बच्चे को निकाला गया जिसे अस्पताल भेजा। काफी प्रयासों के बाद एक और बच्चे को निकाल लिया गया लेकिन उसकी भी सांस टूट चुकी थी।

हादसे का शिकार होने वाले बच्चों में सुमित (12), भावेश (10), प्रिंस (8), चंद्रशेखर (12) और हर्ष (8) वर्ष शामिल है। हादसे की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार, थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा और विधायक ललित ओस्तवाल मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश ज्यादा होने के बाद बहाव तेज हो गया था। इसलिए बुजुर्गों ने बच्चों को आगाह करते हुए तालाब की ओर जाने से मना किया था। शनिवार को इसी कारण बच्चे नहीं गए थे। रविवार को बच्चों ने बुजुर्गों की बात की अनदेखी की और तालाब में नहाने चले गए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?