जयपुर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने गुरुवार को जयपुर (Jaipur) दौरे के दौरान राजस्थानवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में प्रदेश के बड़े शहरों को रेलवे फाटकों से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा। इसके लिए अगले दो से तीन महीनों में एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा जिसमें सभी रेलवे ज़ोन शामिल होंगे।
रेल मंत्री ने बताया कि योजना को मंज़ूरी मिलते ही लागू कर दिया जाएगा, ताकि जनता को वर्षों पुरानी फाटक की समस्या से छुटकारा मिल सके। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि दिल्ली–जैसलमेर के बीच एक ओवरनाइट ट्रेन शुरू करने की दिशा में भी तेज़ी से काम चल रहा है।
जयपुर को मिलेगा आधुनिक कोच मेंटेनेंस हब
अपने एक दिवसीय दौरे पर रेल मंत्री ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां बने इंटीग्रेटेड कोच परिसर और रेल कोच रेस्टोरेंट का जायज़ा लिया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के साथ चर्चा में उन्होंने जयपुर में एक आधुनिक मेंटेनेंस सुविधा विकसित करने की घोषणा की। यहां एक साथ 12 से 18 ट्रेनों का रखरखाव संभव होगा। इसमें वंदे भारत सहित नई ट्रेनों का सर्विसिंग किया जा सकेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि इस फैसिलिटी के बनने से जयपुर से नई ट्रेनों की शुरुआत आसान होगी और यात्रियों को और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफ़ा
मंत्री ने बताया कि
जोधपुर से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन लगभग तैयार है और जल्द शुरू होगी।
बीकानेर से दिल्ली के बीच भी एक नई वंदे भारत चलाने की योजना पर काम जारी है।
इन ट्रेनों से राजस्थान के यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
जैसलमेर को पर्यटन हब बनाने की तैयारी
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जैसलमेर राजस्थान की सांस्कृतिक और पर्यटन धरोहर का प्रतीक है। पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए वहां के स्टेशन को पर्यटक-अनुकूल बनाने की योजना है। साथ ही दिल्ली–जैसलमेर ओवरनाइट ट्रेन शुरू होने से रेगिस्तान की सैर करने वाले पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
खातीपुरा निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री के साथ जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा और महापौर सौम्या गुर्जर मौजूद रहीं। इसके बाद वे जगतपुरा में लघु उद्योग भारती के नए भवन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टार्टअप विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बैंक मैनेजर ने किया 55 लाख का गबन, 33 खातों से उड़ाई लोगों की मेहनत की कमाई
भरतपुर में खून से सनी मोहब्बत | एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने पड़ोसन को मारी गोली, खुद को भी उड़ाया
सीपी राधाकृष्णन ने भारी बहुमत से उपराष्ट्रपति चुनाव जीता | विपक्ष के 14 क्रॉस वोटिंग ने बढ़ाया अंतर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
