‘स्पीकर महिलाओं को देखते हैं…’ | डोटासरा के बयान से बवाल, गहलोत बोले- बड़ा क्राइम हुआ है

जयपुर 

राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में शनिवार को बड़ा धमाका हो गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) पर सनसनीखेज आरोप लगा दिए। डोटासरा ने कहा—

“स्पीकर रेस्ट रूम में बैठकर महिलाओं को देखते हैं, कैसी वेशभूषा है, कैसी अवस्था में बैठी हैं और क्या बात कर रही हैं। महिलाओं पर ही ज्यादा फोकस है। शर्म नहीं आती… ऐसे आदमी को तो डूब कर मर जाना चाहिए।”

हिडन कैमरे पर बवाल

दरअसल, विधानसभा में दो हिडन कैमरे लगाए जाने का मुद्दा विपक्ष ने उठाया था। इसी पर डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कैमरों का कंट्रोल सिस्टम स्पीकर के चैंबर में रखा गया है और इसका एक्सेस सिर्फ उन्हीं या उनके प्राइवेट सेक्रेटरी के पास है।

गहलोत का वार

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा—

“ये बहुत बड़ा क्राइम है। दो अतिरिक्त कैमरे लगाए गए और उसका कंट्रोल सिस्टम सिर्फ स्पीकर के पास है। ये तो जांच का विषय है।”

विपक्ष का हमला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में सवाल उठाया कि ये अतिरिक्त कैमरे सदन स्थगित होने के बाद भी क्यों चालू रहते हैं और एक्सेस किसके पास है? उन्होंने इसे विपक्ष की जासूसी का मामला बताते हुए राज्यपाल को शिकायत सौंपकर जांच की मांग की है।

इधर, कांग्रेस 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ‘वोट चोरी विरोधी अभियान’ चलाने जा रही है। इसी को लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद ही डोटासरा ने यह विवादित बयान दे डाला, जिससे सियासी माहौल और गरमा गया है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भुगतान रोको, आंदोलन झेलो | दवा विक्रेताओं का ‘काली पट्टी आंदोलन’ 15 से 17 सितम्बर तक

इस सरकारी बैंक में हुआ 3.70 करोड़ का घोटाला | सीनियर मैनेजर ने सरकारी खाते से महिला के खाते में ट्रांसफर कर निकाली नकदी, कबूला जुर्म

PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’

‘सब के लिए खिलौने’

यदि आपने किया ये गुनाह तो दूर से ही लॉक हो जाएगा आपका मोबाइल | RBI ला रहा है नया सख्त नियम, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम

राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें