गोरखपुर
पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) में वर्षों से एक ही पद पर ‘जमे’ कर्मचारियों की अब कुंडली खंगाली जाएगी। नए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (PCPO) ने सभी विभागों को आदेश दिया है कि वे लिपिकीय संवर्ग में तैनात कर्मचारियों का विस्तृत ब्योरा भेजें। इसमें यह दर्ज होगा कि कौन कर्मचारी कब से किस पद पर बैठा है और क्या उसका कार्य क्षेत्र बदला गया है या नहीं। इस आदेश ने कार्मिक विभाग सहित पूरी रेलवे में खलबली मचा दी है।
पीसीपीओ ने सभी विभागों को एक प्रोफार्मा भेजकर नाम, पद, लेवल, अनुभाग में कार्यकाल और वर्तमान कार्य दायित्व की जानकारी मांगी है। यह जानकारी 31 अक्टूबर तक मुख्यालय को भेजनी होगी। अनुमान है कि रिपोर्ट आने के बाद वर्षों से एक ही सीट पर टिके कर्मचारियों के तबादले और पोस्टिंग में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
इस कदम का सीधा संबंध कार्मिक विभाग में हाल ही में उजागर हुई अनियमितताओं से जोड़ा जा रहा है। 30 सितंबर को सहायक कार्मिक अधिकारी ग्रुप B के इंटरव्यू में अनियमितताओं का मामला सामने आया था, जिसके बाद इंटरव्यू निरस्त कर दिया गया और तत्कालीन पीसीपीओ को मेडिकल लीव पर भेज दिया गया। अब नए पीसीपीओ मनोज कुमार विभाग को नई कार्य संस्कृति के साथ चला रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि सिर्फ कार्मिक नहीं, बल्कि रेलवे के स्कूलों, डिपो और कारखानों में भी कई कर्मचारी चार से 15 वर्ष तक एक ही पद पर जमे बैठे हैं। जिनकी शिकायतें पहले भी होती रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाती थी। अब तस्वीर बदलने की तैयारी दिख रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
