राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार दोपहर को नूपुर शर्मा के समर्थक युवक का मर्डर किए जाने के बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों ने हत्या का एक वीडियो पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस घटना के बाद उदयपुर में तनाव की स्थिति को देखते हुए उसको छावनी बना दिया गया है। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू लगाया गया है। इनमें धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भुपालपुरा और सवीना थाना क्षेत्र शामिल हैं। धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

पुलिस ने वारदात के बाद हत्या के दोनों आरोपियों रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से गितफ़्तार कर लिया है। आरोपियों ने वीडियो के माध्यम से PM नरेंद्र मोदी तक को धमकी दे डाली है।
इंटरनेट बंद, अलर्ट जारी
शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और नागौर जिले में भी मंगलवार रात 8 बजे से लेकर बुधवार रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है। पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है।
वारदात के विरोध में उदयपुर के हाथीपोल, घंटाघर, अश्विनी बाजार, देहली गेट और मालदास स्ट्रीट का बाजार बंद है। शव अब भी दुकान के बाहर ही पड़ा है। मृतक के परिवार वालों ने सरकार से 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की डिमांड की है। इस पर सरकार की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
गहलोत बोले- दिलाई जाएगी सजा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- उदयपुर की घटना कोई मामूली घटना नहीं है। जिस रूप में की गई है, वो कल्पना के बाहर है। ऐसा भी कोई कर सकता है क्या? इसकी जितनी निंदा करें, कम है। मैंने सबसे अपील की है कि शांति बनाए रखें। अभी मैंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जी से बात भी की है। हम कहते हैं कि सब मिलकर ऐसे वक्त में तनाव पैदा नहीं होने दें। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए पूरी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है। उनकी गिरफ्तारी में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। लोगों के दिल में आक्रोश आना स्वाभाविक है। इसका मुझे भी अहसास है। उसी को ध्यान में रखते हुए हम कार्रवाई करेंगे। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा। तेजी से जांच सुनिश्चित कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, 5 युवकों की मौके पर ही मौत, PM-CM ने जताया दुख
गहलोत के बयान से फिर मचा तहलका, बोले; सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे शेखावत और पायलट
OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्चों को जन्म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान