भिंड
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड (Bhind) जिले से बहुत ही दर्दनाक हादसे की खबर है। सुबह-सुबह हुए इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और पंद्रह लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। मृतकों और घायलों में ज्यादातर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के निवासी हैं। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार चार मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें रजत राठौर पुत्र शिव सिंह राठौर (22) निवासी किलागेट ग्वालियर, गानी पत्नी भगवानदास आदिवासी (20) निवासी सायगढ़ गांव जिला सागर, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर निवासी इटावा और हरिओम पुत्र देश राज कडेरीया निवासी हरदोई यूपी शामिल हैं। वहीं 3 मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहद भेज दिया है।
मच गई चीत्कार
हादसा होते ही बस में चीत्कार मच गई गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के इलाके के लोग मौके पर मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। हादसा भिंड में गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा कंटेनर का टायर फटने की वजह से हुआ। टायर फटने के बाद कंटेनर बस से जा भिड़ा।
गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। बस और कंटेनर की टक्कर के बाद कंटेनर पलट गया और ड्राइवर घायल हो गया, वहीं बस का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया।
ये हुए घायल
- आजम खां कादरी, निवासी आपागंज ग्वालियर
- अभिषेक पुत्र राजेश सिंह भदौरिया, डीडी नगर ग्वालियर
- उषा सिंह पत्नी आरआर वैश्य, निवासी आमखो
- सत्यपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह, निवासी कन्नोज
- हरनाथ सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह भदौरिया, डीडी नगर ग्वालियर
- संजय सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह, फर्रुखाबाद, यूपी
- अस्तिव पांडेय पुत्र शशिकांत पांडेय, भोपाल
- निशा राठौर पुत्री सुमेर सिंह राठौर, निवासी किलागेट
- राजीव कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह, हरदोई यूपी
- रानी पत्नी सुनील, नई सड़क ग्वालियर
- सूरज पुत्र सुनील, इटावा
- संजय पुत्र सतेंद्र राठौर
- रामगुलाम सिंह पुत्र रमा चौहान, कानपुर
- ईशा राठौर, किलागेट
- शिवानी राठौर, किलागेट
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
- सेवा, सौहार्द और संकल्प का एजेंडा | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड बैठक में 2026 की कार्ययोजना तय
- दीप, गीत और शपथ के बीच सेवा का पाठ | रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का षष्ठ दिवस विविध गतिविधियों के साथ सम्पन्न
