पंचकूला में पुलिस पर तलवारों से हमला, एसएचओ समेत 6 घायल

पंचकूला 

हरियाणा के पंचकूला स्थित इंदिरा कालोनी में दो गुटों में हुई लड़ाई झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी पर तलवारों और पत्थरों से हमला कर दिया गया। इस हमले में चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें पंचकूला के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

मामला बढ़ता देख भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को  हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मामले में पुलिस ने ड्रोन की मदद से साहिल, विक्की, सत्यवान समेत छह महिलाओं को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है। अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं डाली है।

जानकारी अनुसार इंदिरा कालोनी में दो गुटों में लड़ाई-झगड़ा की  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गुटों के लोगों को समझाने की कोशिश कर रही थी कि इतने में किसी ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को शांति से बात सुनने को कहा। लेकिन कुछ महिलाओं व युवकों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों और पत्थरों से हमला कर दिया।

इस हमले में सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज सुशील कुमार के चेहरे पर भी चाकू लगा। जबकि सेक्टर-14 एसएचओ राजीव मिंगलानी भी ईंट लगने से घायल हो गए। मामले में कुल 6 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। घटना में पुलिस की पीसीआर की गाड़ी समेत वहां पार्क की गई एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?