हाजीपुर
बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में उस समय अचानक तब हड़कंप मच गया जब CBI पटना की टीम कई गाड़ियों से पहुंचकर सीधे भीतर घुस गई। टीम ने करीब 12 घंटे तक लगातार छापेमारी, पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान CBI अधिकारियों ने डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार के चेंबर से करीब 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। रकम अधिक होने पर टीम ने मौके पर ही नोट गिनने की मशीन मंगवाई और घंटों तक गिनती का सिलसिला चलता रहा।
5 लोग CBI की कस्टडी में
पूछताछ के बाद CBI टीम रात में जिन लोगों को अपने साथ ले गई, उनमें शामिल हैं—
आलोक कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर
आलोक कुमार दास, हेड क्लर्क
मनीक दास, पिउन
दो संवेदक से जुड़े लोग
इन सभी को विस्तृत पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है।
कार्यालय सील, मोबाइल–बैग जब्त, सभी कमरे खंगाले गए
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान
सभी कर्मियों को बाहर कर दिया गया,
मोबाइल और बैग CBI ने अपने कब्जे में ले लिए,
हर कमरे में मौजूद अलमारियों की बारीकी से तलाशी ली गई,
और गहन पूछताछ के बाद देर रात सभी कर्मचारियों को जाने दिया गया।
कार्यालय के कर्मचारियों ने दबी जुबान कहा कि डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार करीब दो साल पहले यहां आए थे, जबकि हेड क्लर्क आलोक दास और पिउन मनीक दास छह महीने पहले इस ऑफिस में तैनात हुए थे।
कर्मचारियों ने बताया कि इस कार्यालय से सुगौली रेल लाइन से संबंधित कार्यों का संचालन होता है। मुख्य कार्यालय महेंद्रु घाट, पटना में है, जहां चीफ इंजीनियर बैठते हैं। यहाँ दो चीफ इंजीनियर पदस्थापित रहते हैं और सुगौली रेल लाइन से जुड़ा पूरा काम इसी हाजीपुर कार्यालय से संचालित किया जा रहा है।
CBI की कार्रवाई के दूसरे दिन कार्यालय में गहरा सन्नाटा देखा गया। कई कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचे, और जो पहुंचे, उन्होंने भी कुछ भी बोलने से परहेज किया। खाली कुर्सियाँ और बंद दरवाज़े पूरे विभाग में फैले डर और अनिश्चितता को साफ दिखा रहे थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
