चूरू
राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार को सरदारशहर तहसील कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई ने एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर की। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने रिश्वत नामांतरण (mutation) के बदले में मांगी थी। सोनी सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष भी है।
नामांतरण के लिए मांगी थी एक लाख की रिश्वत
परिवादी अंजनी सोनी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसने तहसील कार्यालय सरदारशहर में कृषि भूमि के नामांतरण के लिए आवेदन किया था। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी ने नामांतरण करवाने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
गोपनीय सत्यापन में यह बात पुख्ता हुई कि आरोपी ने 90 हजार रुपये खुद और तहसीलदार के नाम पर लेने की बात कही थी।
ट्रैप में फंसे अफसर, जेब से निकले नोट
जैसे ही परिवादी ने तय राशि दी, एसीबी टीम ने मौके पर जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि रिश्वत की राशि आरोपी की पैंट की आगे वाली बाईं जेब से बरामद की गई। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक साबिर खान और उनकी टीम ने किया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी निर्मल सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। टीम अब यह जांच कर रही है कि इस रिश्वत प्रकरण में अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल थे या नहीं। गोपनीय सत्यापन में पता चला कि आरोपी ने खुद के नाम और तहसीलदार के नाम पर 90 हजार रुपये की रिश्वत लेना स्वीकार किया था।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
