जयपुर
टोक्यो पैरालिंपिक में राजस्थान के तीन खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इनाम की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया के सिल्वर जीतने पर 2 करोड़ और सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।
तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है।
अवनि लेखरा ने राइफल शूटिंग में सटीक निशाना लगाकर गोल्ड मेडल जीता है। चूरू के पैरालिंपिक जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया ने सिल्वर मेडल जीता है। करौली जिले के सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुष जेवलिन थ्रो इवेंट ब्रॉन्ज पदक जीता है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अवनि लेखरा को गोल्ड जीतने पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में पहली बार गोल्ड जीतने पर जयपुर की अवनि लेखरा को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा के SH-1 फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस देकर इतिहास रच दिया।
ये उपलब्धि रही है इन खिलाड़ियों की
उल्लेखनीय है कि जयपुर की अवनि ने पैरालंपिक में के क्वालीफिकेशन राउंड में 21 शूटर में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ली थी। आज अवनी ने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया। यह शीर्ष आठ निशानेबाजों में श्रेष्ठ था। इस इवेंट में अवनि को गोल्ड जीतकर देशवासियों का भी दिल जीत लिया।
वहीं, जेवलिन थ्रो इवेंट में चूरू के देवेंद्र झाझड़िया ने 64.35 मीटर और सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर दूर भाला फेंककर क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनकी हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी है। पैरालंपिक में इस बार भारतीय दल में राजस्थान के 6 खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों के घरों और उनके शहरों में पटाखे छोड़े गए और लोगों ने जमकर जश्न मनाया जा रहा है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा