नई दिल्ली
भारत की धरती पर अब ऑक्सफोर्ड (Oxford) की हवा और लंदन की पढ़ाई का स्वाद मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि ब्रिटेन की 9 नामी यूनिवर्सिटीज़ भारत में अपने कैंपस खोलेंगी। साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी ने तो गुरुग्राम में अपने पहले कैंपस की शुरुआत भी कर दी है — और छात्रों का पहला बैच क्लासरूम में पहुँच चुका है।
यह ऐतिहासिक घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Prime Minister Keir Starmer) की भारत यात्रा के दौरान हुई, जिसे दोनों देशों के बीच शिक्षा और कौशल सहयोग के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा —
“प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल आया है। अब UK की नौ यूनिवर्सिटीज़ भारत में कैंपस खोलने जा रही हैं। Southampton University के Gurugram campus का उद्घाटन हो चुका है।”
कौन-कौन सी यूनिवर्सिटीज़ आ रही हैं भारत
University of Southampton – गुरुग्राम (शुरू हो चुका)
University of Liverpool – बेंगलुरु
University of York – मुंबई
University of Aberdeen – मुंबई
University of Bristol – मुंबई
बाकी चार यूनिवर्सिटीज़ के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे।
क्या बदलेगा इस कदम से
अब भारतीय छात्रों को ब्रिटिश डिग्री के लिए न फ्लाइट पकड़नी होगी, न लाखों रुपये का खर्च उठाना पड़ेगा। वही पाठ्यक्रम, वही फैकल्टी और वही क्वालिटी एजुकेशन अब भारत में ही मिलेगी। इससे देश में रिसर्च, इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा और भारत “वैश्विक शिक्षा हब” बनने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा चुका है।
विशेषज्ञों की राय में, यह साझेदारी भारत के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है—जिससे विदेश जाने की मजबूरी खत्म होगी और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा भारत के दरवाज़े पर दस्तक देगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें