भरतपुर के शिक्षक ने REET परीक्षा से मिली मानदेय राशि छात्र हित में की समर्पित

भरतपुर 

भरतपुर जिले के एक सीनयर सैकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने REET परीक्षा में लगी ड्यूटी के एवज में प्राप्त मानदेय राशि को छात्र हित में भरतपुर शहर के रणजीत नगर स्थित ‘महाराणा प्रताप छात्रावास’ को समर्पित कर दिया।

इस REET परीक्षा में भरतपुर जिले के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल बछामदी (नदबई) के प्रधानाचार्य सुनील चतुर्वेदी की भी ड्यूटी अतिरिक्त केंद्राधीक्षक के रूप में लगी थी। इसकी एवज में REET की आयोजक संस्था माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उनको मानदेय के रूप में इक्कीस सौ रुपए का भुगतान किया था। लेकिन स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील चतुर्वेदी को जब ये पता चला कि यह मानदेय REET में बैठने वाले अभ्यार्थियों से वसूली गई फीस से किया गया है तो उनका इससे मन व्यथित हो गया और फिर इक्कीस सौ रुपए की मानदेय राशि को उन्होंने छात्र हित में समर्पित करने का फैसला किया।

सुनील चतुर्वेदी ने इसके लिए शहर के रणजीत नगर में  निर्धन गाडिया लुहार छात्रों के लिए समाज संचालित ‘महाराणा प्रताप छात्रावास’ का चयन किया और उसके प्रबंधकों को मानदेय राशि का एक चेक प्रदान कर दिया।

चतुर्वेदी का कहना है कि जिस काम के लिए आरपीएससी/अधीनस्थ बोर्ड हमें 400 रु देते हैं उसी काम के 2100 रुपए छात्रों की फीस से वसूल करके दिए गए, उससे उनका मन व्यथित हो गया और फैसला किया कि यह राशि छात्र हित में प्रदान कर दी जाए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?