इच्छा

डॉ. अलका अग्रवाल, सेवानिवृत कॉलेज प्राचार्य
80 वर्षीय दादाजी में जीने की अदम्य इच्छा थी। लेकिन पिछले दिनों, शहर में उनके कई परिचित, रिश्तेदार और मित्र एक-एक कर भगवान को प्यारे हो गए। इस कारण दादाजी की सकारात्मकता भी डगमगाने लगी और उनके मन में डर और अनिष्ट की आशंका ने घर बना लिया।
हालांकि अभी भी नियम से वे अखबार पढ़ते हैं। पर जिस पृष्ठ पर शोक समाचार छपे होते हैं, उसे खोलते हुए दिल घबराता है उनका। न जाने किस आत्मीय जन के बिछुड़ने की खबर का सामना करना पड़े। पिछले माह तो उन्हें कई जगह तीये की बैठक में जाना पड़ा, अंदर तक हिल गए वे। कल तो जब वे अखबार पढ़ रहे थे , उनके हाथ बुरी तरह कांपने लगे । मैने जाकर उन्हें संभाला।
” क्या हुआ ,दादाजी ?”
“देख बेटा , मेरे दोस्त के पुत्र और पौत्र , दोनों ही एक साथ सड़क दुर्घटना में दुनिया छोड़ गए । यह तो बड़ा अन्याय है ।”
दादाजी पूरी तरह विचलित हो गए थे। कहने लगे,
” मैं तो वहां नहीं जा सकूंगा। ऐसी हालत में अपने दोस्त का सामना कैसे करूंगा ? तुम लोग चले जाना।”
वे थकान और कमजोरी महसूस करने लगे और आंख बंद कर लेट गए। उनके माथे पर पसीने की बूंदे चमकने लगीं और पूरा शरीर भी पसीने से भीग गया।
” अब तो बेटा, मुझे लगता है, अंतिम घड़ी आ गई है।”
वे निराशा के शिकंजे में फंस गए थे। सांसों की गति धीमी होती जा रही थी। मैंने पापा, मम्मी को आवाज़ दी, सब उनके पलंग के चारों ओर भयभीत से खड़े थे। दादाजी ने अंतिम विदा लेने के भाव से हम सबको देखा और बोले, “जिस पल से डरता था आखिर, वह पल आ ही गया। अलविदा।”
…..पापा ने माथा छूकर देखा, सांस तो ठीक से चल रही थी। हमारी घबराहट दूर हुई, हमने प्यार से उन्हें पुकारा,
“दादाजी ,कैसे हैं आप ?”
दादाजी ने मुश्किल से धीरे-धीरे आँखें खोलकर कहा,
“बेटा, क्या मैं जीवित हूं।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें