गांधीधाम में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन 24 को, भरतपुर जिले के लोग भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

हलैना (भरतपुर)

भरतपुर जिले के गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी तथा किरण ग्रुप गांधीधाम के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता व एम.डी. महेश गुप्ता के सौजन्य से कोरोना महामारी से मानव जीवन की रक्षा एवं रोगी को ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए गांधीधाम के सेक्टर-4 में स्थित ओस्लो अंबाजी मन्दिर हॉल पर 24 अक्टूम्बर को सुबह 11 बजे तक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन होगा।

समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत होंगे। जबकि गीता मनीषी के महामण्डलेश्वर ज्ञनानन्द महाराज, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती निमाबेन आचार्य, लोकसभा सदस्य विनोद भाई चावडा, विधायक श्रीमती मालती बहिन माहेश्वरी, कच्छ के जिला कलक्टर श्रीमती प्रवीणा डीके, दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट अध्यक्ष एस.के.मेहता, नगर पालिका गांधीधाम के चेयरमेन इशिता टिलवानी, पूर्व कच्छ के एसपी मयूर पाटिल एवं कच्छ के मुख्य जिला आरोग्य अधिकारी जे.ओ.मांइड विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण ग्रुप के संस्थापक ए.आर. गुप्ता करेंगे।

किरण ग्रुप के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता, एन.आर.गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश संयोजक व भरतपुर जिले के पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी की द्वितीय लहर से मानव जीवन पर बड़ा संकट आया, जिस संकट में सर्वाधिक दिक्कत ऑक्सीजन की आई। जिसको देख कर किरण ग्रुप एवं एन.आर.गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एन.आर.गुप्ता एवं उनके परिजनों ने मानव सेवा के उद्देश्य से गांधीधाम के नागरिक एवं राजस्थान व ब्रज अंचल के प्रवासियों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लीलाशाह आश्रम आदिपुर में भेंट किया।

गोयल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि प्रान्तों से गणमान्य नागरिक भी आमन्त्रित किए गए हैं । कार्यक्रम में कच्छ व गांधीधाम के अलावा गुजरात प्रान्त में रहे रहे राजस्थान प्रवासी परिवार भी भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल की पालना होगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?