दौसा जिले में क्या है कोरोना का ताजा हाल, जानें यहां

दौसा 

राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे दौसा जिले में कोरोना संक्रमण आहिस्ता-आहिस्ता पैर पसार रहा है। रविवार को जिले में कोरोना के 95 नए केस सामने आए। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 687 पहुंच गया है।

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में कमोबेश सौ के आसपास कोरोना केस मिल रहे हैं। रविवार को 701 सेम्पल की जांच में 95 संक्रमित मिले हैं। आज दौसा में सर्वाधिक  38 केस लालसोट में मिले जबकि  बांदीकुई में 19, दौसा शहर में 18, महुवा में 6, सिकराय में 5 व दौसा ग्रामीण में 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

40 मरीज रिकवर
आज जिले में 40 कोरोना मरीज रिकवर भी रिकवर हुए। जिला अस्पताल में अभी तक एक भी कोविड संक्रमित नहीं है। दौसा  जिले के 2 मरीजों का जयपुर में इलाज चल रहा है।

दौसा में कहां -कितने एक्टिव केस
लालसोट में 205, दौसा में 169, महुवा में 148, बांदीकुई में 93 व सिकराय में 72 । इनमें शहरी क्षेत्रों में 329 व ग्रामीण में 358 केस हैं। चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार रिकवरी रेट शहरी क्षेत्रों में 92.58 व ग्रामीण में 95.84 फीसदी है, जबकि जिले की रिकवरी रेट 94.77 फीसदी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?