Rajasthan Corona Update: 9 मौत, 9711 नए केस, एक्टिव केस अब बढ़कर हुए 69388, यहां जानिए पूरे प्रदेश का हाल

जयपुर 

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के बीच अभी चिंता की लकीरें बनी हुई हैं। क्योंकि अभी प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमा नहीं है। मंगलवार को प्रदेश में नौ मौत दर्ज की गईं। वहीं कोरोना संक्रमित के 9711 नए केस भी सामने आए। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस अब बढ़कर 69388  हो गए हैं।

चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार 24 घंटों में 7056 मरीज ठीक हुए हैं। आज भी जयपुर में सर्वाधिक 2358 केस दर्ज किए गए। वहीं आज कोरोना से जयपुर में 2, जोधपुर में 2, अजमेर, अलवर, बीकानेर, दौसा, करौली में एक- एक मरीज की मौत हुई है।

कहां कितने मिले मरीज 
जयपुर में 2358, जोधपुर में 801, उदयपुर में 677, पाली में 569, अलवर में 568, कोटा में 563, भरतपुर में 536, हनुमानगढ़ में 426, चित्तौड़गढ़ में 380, बीकानेर में 358, अजमेर में 270, बाड़मेर में 239, चूरू में 252, सवाईमाधोपुर में 205, सीकर में 204, जैसलमेर में 117, धौलपुर में 115, बारां में 101, भीलवाड़ा में 90, झालावाड़ में 94, बूंदी में 53, दौसा में 85, श्रीगंगानगर में 84, डूंगरपुर में 47, जालौर में 25, बांसवाड़ा में 9, झुंझुनूं 38, करौली 17, नागौर में 85, प्रतापगढ़ में 125, राजसमंद में 31, सिरोही में 68, टोंक में 121।

ये है एक्टिव केस की स्थिति 
जयपुर में 19686, जोधपुर में 4851, अजमेर में 2201, अलवर में 6169, बांसवाड़ा में 521, बारां में 529, बाड़मेर में 2341, भरतपुर में 3122, भीलवाड़ा में 1755, बीकानेर में 3143, बूंदी 275, चित्तौड़गढ़ 1546, चूरू में 863, दौसा में 749, धौलपुर में 609, डूंगरपुर में 752, श्रीगंगानगर 923, हनुमानगढ़ में 1762, जैसलमेर में 842, जालौर 49, झालावाड़ में 503, झुंझुनूं 495, करौली में 139, कोटा में 3123, नागौर में 611, प्रतापगढ़ में 788, राजसमंद में 669, सवाईमाधोपुर में 1312, सीकर में 1436, सिरोही में 749, टोंक में 563।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?