जयपुर
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव (Cm ashok gehlot corona positive) हो गए हैं। गहलोत ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है।गहलोत ने संपर्क में आए सभी लोगों से कहा है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है। इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।
आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 6, 2022
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग मौजूद थे। इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता भी सीएम गहलोत के संपर्क में आए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास बैठे हुए थे।
गुरुवार को सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वे अभी घर पर इलाज करा रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वैभव गहलोत के संपर्क में आने से सीएम गहलोत पॉजिटव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी कोरोना संक्रमित हुए थे। तब सीएम गहलोत के साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुई थी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि